[ad_1]
![NCB: डार्कनेट पर चल रहा भारत का सबसे बड़ा ड्रग तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़, एलएसडी के साथ तीन गिरफ्तार One of largest Drug trafficking networks in india operating over darknet bust claims NCB](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/01/750x506/daraga-tasakara-natavaraka_1690876802.jpeg?w=414&dpr=1.0)
ड्रग तस्करी नेटवर्क
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मंगलवार को डार्कनेट पर संचालित देश के सबसे बड़े ड्रग तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ करने का दावा किया है। एनसीबी का कहना है कि तस्करों से बड़ी संख्या में एलएसडी की जब्ती भी की गई है। बता दें कि इससे पहले संघीय मादक द्रव्य रोधी एजेंसी द्वारा जून में 15,000 एलएसडी ब्लॉट का जखीरा जब्त किया गया था।
[ad_2]
Source link