[ad_1]
![NEP 2020: कर्नाटक में अगले साल से लागू नहीं होगी नई शिक्षा नीति, सीएम बोले- पूरी तरह से खत्म करेंगे एनईपी New education policy will not implement in Karnataka from next year Siddaramaiah said will completely end NEP](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/15/750x506/nep-2020_1692043148.jpeg?w=414&dpr=1.0)
NEP 2020
– फोटो : Social Media
विस्तार
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा कि राज्य में अगले शैक्षणिक वर्ष से राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) रद्द कर दी जाएगी। उन्होंने यह बात सोमवार को यहां पार्टी दफ्तर में प्रदेश कांग्रेस समिति के सदस्यों की आम सभा की बैठक में कही। पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने राज्य में एनईपी को लागू किया था।
सिद्धरमैया ने कहा कि कुछ जरूरी तैयारियां करने के बाद एनईपी को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा। जब चुनाव नतीजे आए और सरकार बनी तब तक शैक्षणिक सत्र शुरू हो गया था। साल के मध्यम में छात्रों को असुविधा से बचाने के लिए एनईपी को इस साल भी जारी रखा गया। उन्होंने कहा कि छात्रों, अभिभावकों, प्रवक्ताओं और शिक्षकों ने एक सुर में एनईपी का विरोध किया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में अन्य राज्यों में लागू किए जाने से पहले ही भाजपा ने राज्य में एनईपी लागू करके छात्रों के हितों की बलि दे दी है।
वर्धा हिंदी विश्वविद्यालय के वीसी का इस्तीफा
देश के शीर्ष हिंदी विश्वविद्यालय महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा (महाराष्ट्र) के कुलपति (वीसी) प्रोफेसर रजनीश कुमार शुक्ला ने पद से इस्तीफा दे दिया है। यूनिवर्सिटी के जनसंपर्क अधिकार बीएस मिरगे ने खबर की पुष्टि की है। यूनिवर्सिटी के सबसे सीनियर प्रोफेसर एल करुण्यकारा को कार्यकारी वीसी बनाया गया है। मिरगे ने बताया, प्रोफेसर शुक्ला ने अपना इस्तीफ राष्ट्रपति को भेज दिया है।
[ad_2]
Source link