Our Social Networks

Nithari Kand: बड़ा सवाल… आखिर नाले में मिलीं हड्डियां किसकी; पंढेर-कोली ने पैर पकड़ क्यों कहा था- गलती हो गई

Nithari Kand: बड़ा सवाल… आखिर नाले में मिलीं हड्डियां किसकी; पंढेर-कोली ने पैर पकड़ क्यों कहा था- गलती हो गई

[ad_1]

Nithari Kand Victims angry over acquittal of Moninder Singh Pandher and Surendra Koli, pain overflows

Nithari Kand
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


नोएडा के बहुचर्चित निठारी कांड में करीब 17 साल चली सुनवाई के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट से मुख्य आरोपी मोनिंदर सिंह पंढेर और सुरेंद्र कोली के बरी होने के बाद पीड़ित सदमे में हैं। सोमवार को आए फैसले के बाद एक बार फिर पीड़ितों का दर्द बाहर आ गया है। 

वहीं, फैसले के बाद एक बार फिर सवाल उठने शुरू हो गए हैं कि निठारी के नाले में मिलीं हड्डियां आखिर किसकी थीं। निठारी में फिलहाल केवल दो पीड़ित परिवार रहते हैं। इनमें से एक ने इस मामले की दोबारा जांच कराने की मांग की है। 

वहीं दूसरे ने पंढेर की कोठी पर ईंट फेंक कर गुस्से का इजहार किया। पीड़ितों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस मामले की दोबारा जांच करने की मांग की है।

सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के बाद नोएडा के सेक्टर 31 स्थित डी-5 कोठी पर लोगों की भीड़ जुट गई। 

मोनिंदर सिंह पंढेर और सुरेंद्र कोली के बरी होने को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी। इस कांड में लापता हुई ज्योति (10) की मां सुनीता हाईकोर्ट के फैसले की खबर सुनकर फफक पड़ीं। उन्हें दोनों के बरी होने के फैसले पर विश्वास नहीं हो रहा है। 

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *