[ad_1]
![Noida : मेले में झूले से उतरते वक्त गिरी सास-बहू घायल, अस्पताल में एक की हालत गंभीर Noida: Mother-in-law and daughter-in-law injured while getting down from the swing at the fair](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2021/01/08/prayagraj-news-l_1610048574.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सांकेतिक तस्वीर…
– फोटो : prayagraj
विस्तार
सेक्टर-45 में सावन मेले में झूले से उतरते वक्त सास और बहू लड़खड़ाकर गिर गईं। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। बुधवार रात को हुई घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
सेक्टर-45 स्थित सोम बाजार में झूले से उतरने के दौरान उषा और शालू गिर गईं। उषा के सिर में चोट लगी है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं शालू के पैर में चोट लगी है। आसपास के लोगों की मदद से पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस झूला संचालक और वहां कम कर रहे कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है।
[ad_2]
Source link