[ad_1]
![Noida: आईजीएल की पाइप लाइन फटी, आग लगने से कई मोटरसाइकिल जलकर हुईं राख, दमकल टीम ने बुझाई आग Fire broke out due to bursting of IGL line in Beta 2 of Greater Noida](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/03/750x506/aaiijael-ka-paipa-lina-fatana-sa-lga-aaga_1691063151.jpeg?w=414&dpr=1.0)
आईजीएल की पाइप लाइन फटने से लगी आग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) की पाइप लाइन में आग लगई। बताया जा रहा है कि आग बीटा-2 इलाके में साइट-5 के आसपास लगी। आग की लपटें देखकर आसपास के इलाके में भगदड़ मच गई। सूचना पर दमकल की टीम पहुंची। आग की चपेट में आने से कई मोटरसाइकिल जलकर राख हो गईं।
[ad_2]
Source link