[ad_1]
![Noida: सेक्टर-137 में आठवीं मंजिल से लिफ्ट गिरने से 70 वर्षीय महिला की मौत, पारस टीरा सोसाइटी का मामला 70 year old woman dies after lift falls from eighth floor in Sector 137](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/03/750x506/lfata-ka-gara-hasasa-oura-sasaita-ka-bhara-jama-bhaugdha_1691074656.jpeg?w=414&dpr=1.0)
लिफ्ट का गिरा हिस्सा और सोसाइटी के बाहर जमा भीड़
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नोएडा के सेक्टर-137 में लिफ्ट गिरने से 70 वर्षीय महिला की मौत हो गई। महिला लिफ्ट से आठवीं मंजिल पर जा रही थी। तभी अचानक लिफ्ट खराब हो गई और नीचे गिर गई। गंभीर रूप से घायल महिला को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला सेक्टर 137 की पारस टीरा सोसाइटी का बताया जा रहा है।
[ad_2]
Source link