[ad_1]
![Nuh Violence : हिंदू सर्वजातीय महापंचायत आज, हजारों के आने की उम्मीद, सुरक्षाबलों ने निकाला मार्च; पुलिस अलर्ट Hindu Sarvajati Mahapanchayat in Palwal on Sunday after Nuh violence thousands of people expected to come](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/06/750x506/arathhasanaka-bl-ka-tama_1691342797.jpeg?w=414&dpr=1.0)
अर्धसैनिक बल की टीम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिंदू सर्वजातीय महापंचायत रविवार को होगी। इसमें हरियाणा के विभिन्न जिलों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और राजस्थान से भी लोग आने की उम्मीद है। गांव-गांव में कुछ लोगों द्वारा चिट्ठी देकर महापंचायत में पहुंचने का आह्वान किया जा रहा है। पिछले कई दिन से यह आह्वान सोशल मीडिया पर भी किया जा रहा है। महापंचायत के आयोजकों का कहना है कि महापंचायत में कोई भड़काऊ बयानबाजी नहीं की जाएगी और यह पूरी तरह से शांतिपूर्वक और इलाके में अमन शांति बनाए रखने के लिए की जा रही है।
[ad_2]
Source link