[ad_1]
![Operation Ajay: इस्राइल से भारतीयों का दूसरा जत्था पहुंचा नई दिल्ली, दो शिशुओं समेत 235 लोग शामिल Second batch of Indians airlifted from israel under operation ajay israel hamas war news update](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/14/oiparashana-ajaya_1697231585.jpeg?w=414&dpr=1.0)
ऑपरेशन अजय।
– फोटो : Social Media
विस्तार
इस्राइल में फंसे भारतीयों का दूसरा जत्था शनिवार को नई दिल्ली पहुंच गया है। ऑपरेशन अजय के तहत दो शिशुओं सहित 235 लोग विशेष विमान से दिल्ली पहुंचे। विदेश राज्य मंत्री रंजन सिंह ने हवाई अड्डे पर लोगों का स्वागत किया।
बता दें, इस्राइल और हमास के बीच पिछले एक सप्ताह से युद्ध जारी है, जिसमें अब तक करीब 3000 लोगों की मौत हो चुकी है। एक दिन पहले, 212 भारतीयों का पहला जत्था नई दिल्ली पहुंचा था।
[ad_2]
Source link