[ad_1]
![Operation Ajay: इस्राइल से भारतीय को लेकर छठीं फ्लाइट पहुंची दिल्ली, दो नेपालियों सहित 143 नागरिक पहुंचे भारत Sixth flight carrying Indians from Israel to Delhi under Operation Ajay 143 citizens reached India](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/22/oiparashana-ajaya_1697997933.jpeg?w=414&dpr=1.0)
ऑपरेशन अजय।
– फोटो : Twitter
विस्तार
इस्राइल और हमास के बीच युद्ध जारी है, जिसमें करीब 5500 लोगों की मौत हो गई। इस बीच, ऑपरेशन अजय के तहत इस्राइल में फंसे भारतीयों को लेकर छठीं फ्लाइट भारत पहुंच गई। छठीं फ्लाइट में कुल 143 यात्री शामिल थे। बता दें, इस फ्लाइट से दो नेपाली नागरिक भी भारत पहुंचे हैं। इस्पात और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने हवाईअड्डे पर यात्रियों का स्वागत किया।
इस्राइल और हमास के बीच युद्ध जारी है, जिसमें करीब 5500 लोगों की मौत हो गई। इस बीच, ऑपरेशन अजय के तहत इस्राइल में फंसे भारतीयों को लेकर छठीं फ्लाइट भारत पहुंच गई। छठीं फ्लाइट में कुल 143 यात्री शामिल थे। बता दें, इस फ्लाइट दो नेपाली नागरिक भी भारत पहुंचे हैं। इस्पात और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने हवाईअड्डे पर यात्रियों का स्वागत किया।
सात अक्तूबर को हमास के आतंकियों ने इस्राइली शहरों पर हमला कर दिया था, जिसके बाद 12 अक्तूबर को भारतीय नागरिकों की वापसी के लिए शुरू किए गए ‘ऑपरेशन अजय’ के तहत यह छठी उड़ान है। सूत्रों के मुताबिक, विमान में दो नेपाली नागरिकों और चार शिशुओं समेत 143 लोग सवार हैं।
अब तक पांच विमान पहुंचे नई दिल्ली
पिछले मंगलवार को 18 नेपाली नागरिकों को विशेष विमान से लाया गया था। अब तक कुल पांच विशेष विमान बच्चों समेत लगभग 1200 यात्रियों को तेल अवीव से दिल्ली ला चुके हैं। हमास के हमले के बाद गाजा पर इजराइल के जवाबी हमलों में बच्चों समेत लगभग 4400 फलस्तीनियों की मौत हो चुकी है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, इस्राइल में कम से कम 1,400 इजराइलियों और विदेशी नागरिकों की मौत हुई है।
इस्राइल में करीब 18,000 भारतीय नागरिक
इस्राइल में करीब 18,000 भारतीय नागरिक काम या पढ़ाई के सिलसिले में रह रहे हैं। यहां रहने वाले भारतीयों का एक बड़ा हिस्सा देखभाल करने वालों के रूप में काम करता है, लेकिन वहां लगभग एक हजार छात्र, कई आईटी पेशेवर और हीरा व्यापारी भी हैं।
हमले के यह तीन कारण
हमास ने कहा कि ये यरूशलम में अल-अक्सा मस्जिद को इस्राइल की तरफ से अपवित्र करने का बदला है। हमास ने कहा कि इस्राइली पुलिस ने अप्रैल 2023 में अल-अक्सा मस्जिद में ग्रेनेड फेंक इसे अपवित्र किया था। इस्राइली सेना लगातार हमास के ठिकानों पर हमले कर रही है और अतिक्रमण कर रही है। इस्राइली सेना हमारी महिलाओं पर हमले कर रही है। हमास के प्रवक्ता गाजी हमाद ने अरब देशों से अपील है कि इस्राइल के साथ अपने सभी रिश्तों को तोड़ दें। हमाद ने कहा कि इस्राइल एक अच्छा पड़ोसी और शांत देश कभी नहीं हो सकता है।
[ad_2]
Source link