[ad_1]
![Pakistan: संसद भंग होने के बाद पाकिस्तान में क्या होगा, 90 दिन की तय सीमा से ज्यादा चुनाव टलने की चर्चा क्यों? Pakistan National Assembly Dissolved and What Is next after the dissolution of the Parliament](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/10/750x506/pakasatana-canava-2023_1691658955.jpeg?w=414&dpr=1.0)
पाकिस्तान चुनाव 2023
– फोटो : AMAR UJALA
विस्तार
पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सिफारिश पर बुधवार शाम वहां की संसद ‘नेशनल असेंबली’ भंग कर दी गई। संसद भंग होने के साथ ही पाकिस्तान में कार्यवाहक सरकार को चुनने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है जिसमें सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी पीटीआई के प्रमुख इमरान खान भाग नहीं ले पाएंगे। इमरान इस वक्त जेल में हैं।
नई निर्वाचित सरकार के गठन तक पाकिस्तान में सत्ता की बागडोर कार्यवाहक सरकार संभालेगी। इस बीच यह जानना जरूरी है कि अभी पाकिस्तान की राजनीति में क्या हुआ है? नेशनल असेंबली के भंग होने का मतलब क्या है? यहां अंतरिम सरकार क्या करती है? चुनाव कब होंगे?
[ad_2]
Source link