[ad_1]
![Palestine: फलस्तीन को कौन चलाता है, यहां के सियासी दल कौन से हैं? जानें उनका हमास से क्या रिश्ता Key political faces of Palestine and their relationship with Hamas](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/10/israel-hamas-war_1696946242.jpeg?w=414&dpr=1.0)
Israel Hamas War
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
इस्राइल पर हमले के बाद दुनियाभर में फलस्तीनी आतंकी संगठन हमास चर्चा का विषय बना हुआ है। इसने अभेद्य मानी जाने वाली इस्राइली खुफिया एजेंसी को भी चकमा देकर बड़े हमले को अंजाम दे दिया। अब इस्राइल ने भी जवाबी शुरू कर दी है और हमास को पूरी तरह से खत्म करने की कसम खाई है।
फलस्तीन के सियासी धड़ो की बात करें तो यहां हमास और फतह दो बड़े गुट हैं। इसके साथ ही पलस्टीनियन अथॉरिटी और पलेस्टाइन लिबरेशन आर्गेनाइजेशन की भी सरकार में भूमिका है। तो ऐसे में हमें जानना चाहिए कि आखिर फलस्तीन में सत्ता किसकी है? इसे चलाता कौन है? यहां के सियासी दल कौन-कौन से हैं? हमास यहां क्या करता है?
[ad_2]
Source link