[ad_1]
![PDDU Nagar: आरपीएफ के दरोगा और सीनियर इंजीनियर सहित तीन रेलकर्मियों पर गिरी गाज, विजिलेंस ने पकड़ी थी गड़बड़ी Case filed against three railway workers including RPF Inspector and Section Engineer](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2021/07/17/l-b-l_1626542841.jpeg?w=414&dpr=1.0)
पीडीडीयू नगर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
स्क्रैप तौल में अनियमितता के मामले में आरपीएफ यार्ड पोस्ट (डीडीयू जंक्शन) के दरोगा, सीनियर सेक्शन इंजीनियर (एसएसई) और एकाउंट विभाग के कर्मी सहित तीन लोगों के खिलाफ यार्ड पोस्ट में मुकदमा दर्ज हुआ। मुकदमा दर्ज होते ही रेलवे प्रशासन ने दरोगा सहित दोनों रेलकर्मियों को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच का जिम्मा आरपीएफ पीडीडीयू पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक पीके रावत को सौंपा गया है। विजिलेंस की कार्रवाई को लेकर रेल महकमे में हड़कंप मचा है।
पीडीडीयू रेलवे के डाउन यार्ड में स्क्रैप डिलीवरी के दौरान सोमवार को ईसीआर मुख्यालय विजिलेंस की टीम ने छापेमारी कर अनियमितता पकड़ी थी। सोमवार को नीलामी का स्क्रैप वाराणसी के फर्म भारत स्टील फर्म के प्रतिनिधि मो. अफजल वाहन में लोड करा रहे थे। इस दौरान आरपीएफ के एसआई अशोक सिंह, एसएसई जीपी चौहान और एकाउंट विभाग के कर्मचारी ओपी पाल निगरानी कर रहे थे।
वजन ठीक लेकिन मैटेरियल में मिला था अंतर
अचानक ईसीआर मुख्यालय की विजिलेंस टीम ने छापा मारा। छापेमारी के दौरान वजन ठीक रहा, लेकिन मैटेरियल में अंतर मिला। इस बाबत अधिकारियों को पूछताछ के दौरान संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसके बाद स्क्रैप सहित वाहन को सीज कर दिया गया।
[ad_2]
Source link