[ad_1]
![Pension: पुरानी पेंशन लागू कराने को लेकर हुआ धरना-प्रदर्शन, पीएम के नाम दिया ज्ञापन Protest took place regarding implementation of old pension](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/21/parana-pashana-ka-lkara-vashal-mana-thharana-paratharashana_1697904080.jpeg?w=414&dpr=1.0)
पुरानी पेंशन को लेकर विशाल मौन धरना प्रदर्शन
– फोटो : स्वयं
विस्तार
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले 21 अक्तूबर को कलेक्ट्रेट में नवीन पेंशन योजना को वापस लेकर पुरानी पेंशन व्यवस्था को मूल रूप में लागू करने की मांग को लेकर कर्मचारियों ने धरना-प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी को प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में मांग की गई है कि जनवरी 2004 से केंद्र सरकार के कर्मचारी व अप्रैल 2005 से उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों के लिए पूर्व प्रदत्त पेंशन व्यवस्था समाप्त करके नई अंशदायी पेंशन व्यवस्था लागू कर दी गई है, जो शेयर बाजार आधारित व्यवस्था है। कर्मचारी लगातार इस व्यवस्था का विरोध कर कर रहे हैं। देश और प्रदेश के लाखों कर्मचारी, शिक्षकों द्वारा एकजुट होकर 26 जून को लखनऊ में व 10 अगस्त को दिल्ली के रामलीला मैदान में आक्रोश व्यक्त किया जा चुका है। इस मौके पर सरदार सिंह, उपाध्यक्ष नाहर सिंह, चंद्रपाल सिंह आदि लोग थे।
[ad_2]
Source link