Our Social Networks

Pitru Paksha 2023: वाराणसी में 15 दिनों में 31 लाख लोगों ने किया श्राद्ध, अंतिम दिन पहुंचे ढाई लाख श्रद्धालु

Pitru Paksha 2023: वाराणसी में 15 दिनों में 31 लाख लोगों ने किया श्राद्ध, अंतिम दिन पहुंचे ढाई लाख श्रद्धालु

[ad_1]

Pitru Paksha 31 lakh people performed Pind Daan in Varanasi in 15 days Sarva Pitru Amavasya

वाराणसी में गंगा तट पर पिंडदान करते श्रद्धाुल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मोक्ष नगरी काशी में सर्वपितृ अमावस्या पर घर से लेकर गंगा घाट तक श्राद्ध और तर्पण के साथ ही पितरों को विदाई दी गई। पितृपक्ष का अंतिम दिन होने के कारण पिशाचमोचन कुंड और गंगा तट पर ढाई लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे। वहीं 15 दिनों में पितरों को 84 लाख योनियों से मुक्ति दिलाने के लिए 31 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने श्राद्ध व तर्पण किया।

तीर्थ पुरोहित रविंद्र पांडेय ने बताया कि पितृ विसर्जन के साथ ही पितरों की उनके लोक के लिए विदाई हो गई है। पिशाचमोचन कुंड और गंगा घाटों पर पितरों और अकाल मौत की शिकार आत्माओं की शांति के लिए 15 दिनों से चल रहे त्रिपिंडी श्राद्ध का कर्म विधान भी संपन्न हुआ।

तीन पिंडी बनाकर लोगों ने अपने बालों का तर्पण भी कराया। पितृ विसर्जन के साथ ही श्रद्धालुओं ने पितरों से सुख, सौभाग्य की कामना के साथ ही तृप्त होकर पितर लोक वापस जाने का अनुरोध किया। पितरों के लिए निकाले गए ग्रास को कौआ, गाय और जरूरतमंदों को दान भी किया।

ये भी पढ़ें: बिस्तर पर पहुंचते ही पत्नी ने निकाली भड़ास, आधी रात को रेता पति का गला, फिर घर में मची चीखपुकार

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *