[ad_1]
![PM Modi: 70 हजार युवाओं को आज नियुक्ति पत्र देंगे पीएम नरेंद्र मोदी, अलग-अलग विभागों में पदस्थ होंगे युवा PM Narendra Modi will give appointment letters to 70 thousand youth today](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/05/28/750x506/new-parliament-inauguration_1685262828.jpeg?w=414&dpr=1.0)
New Parliament Inauguration
– फोटो : social media
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को देशभर में 44 जगहों पर होने वाले रोजगार मेले में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये 70 हजार से अधिक नियुक्ति पत्र बांटेंगे। पीएमओ के मुताबिक देश भर से चयनित नए उम्मीदवार राजस्व विभाग, वित्तीय सेवा विभाग, डाक विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, मंत्रालय समेत विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में सरकार में शामिल होंगे। ये भर्तियां स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, जल संसाधन विभाग, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग में भी की गई हैं। पीएमओ के मुताबिक यह मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की पीएम की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में उठाया गया एक कदम है।
कौशल विकास साझे उपयोग का वैश्विकरण समय की जरूरत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को पूरी दुनिया में कुशल श्रमशक्ति मुहैया कराने में सक्षम बताया है। मध्यप्रदेश के इंदौर में आयोजित जी-20 श्रम और रोजगार मंत्रियों की बैठक को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, विश्व स्तर पर गतिशील कार्यबल भविष्य की एक वास्तविकता है। कौशल विकास और कुशल श्रम के साझे उपयोग का वैश्विकरण समय की जरूरत है। भारत में दुनिया के लिए कुशल कार्यबल के सबसे बड़े प्रदाताओं में से एक बनने की क्षमता है। जी-20 देशों के श्रम व रोजगार मंत्रियों से उन्होंने कहा, आपका समूह सबसे अहम आर्थिक और सामाजिक कारक-रोजगार पर चर्चा कर रहा है। जी-20 को इस क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभानी होगी क्योंकि, दुनिया रोजगार क्षेत्र में सबसे बड़े बदलावों की दहलीज पर है। जी-20 को इन बदलावों से निपटने के लिए उत्तरदायी और प्रभावी रणनीतियां तैयार करनी होंगी।
12.5 करोड़ युवाओं को किया गया प्रशिक्षित
प्रौद्योगिकी को रोजगार का संवाहक बताते हुए पीएम ने कहा, सौभाग्य की बात है कि यह बैठक भारत में हो रही है, जिसके पास प्रौद्योगिकी-आधारित बदलावों से बड़ी संख्या में रोजगार सृजन का अनुभव है। हमें कार्यबल को उन्नत प्रौद्योगिकियों और प्रक्रियाओं के उपयोग में कुशल बनाने की जरूरत है। इसके लिए स्किलिंग, री-स्किलिंग और अप-स्किलिंग ही मूलमंत्र है। प्रधानमंत्री ने कहा, स्किल इंडिया मिशन इसी वास्तविकता से जुड़ने का एक अभियान है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत अब तक 12.5 करोड़ से ज्यादा युवाओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है।
[ad_2]
Source link