[ad_1]
हिसार की फिजा में घुल रहा पराली का धुआं
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पराली, उद्योगों के अवशेष जलने व मौसम में बदलाव के कारण हरियाणा की हवा में प्रदूषण के कण बढ़ने लगे हैं। देश के सबसे तीन प्रदूषित शहरों में से दो हरियाणा के सोनीपत व बहादुरगढ़ और एक यूपी का मुजफ्फरनगर हैं। इन दोनों शहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) शनिवार को औसतन 300 (बहुत खराब श्रेणी) पार कर गया।
इनके अलावा प्रदेश के 8 अन्य शहरों में भी एक्यूआई 200 पार कर गया। यानी इन सभी दस शहरों की हवा सांस लेने लायक नहीं है। इसी का नतीजा है कि हरियाणा के कुछ शहरों में सुबह स्मॉग भी दिखने लगी है। फतेहाबाद में शनिवार सुबह करीब दस बजे तक आसमान में धूलकण साफ नजर आए।
सीजन में यह पहली बार है जब एक साथ दो शहरों का एक्यूआई 300 पार कर गया हो। एक दिन पहले यह आंकड़ा 300 से नीचे था। सोनीपत में तो सुबह 10 बजे एक्यूआई (पीएम-10) 424 व बहादुरगढ़ में रात 2 बजे 491 पहुंच गया था। हालांकि पूरे दिन का औसत 321 व 305 दर्ज किया गया। करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र और यमुनानगर की स्थिति भी कुछ ऐसी ही है।
दिन में एक-दो बार इन शहरों का प्रदूषण का स्तर 300 को छूने के करीब पहुंच गया था। वहीं, पिछले एक सप्ताह में भिवानी, हिसार और फतेहाबाद में प्रदूषण तीन गुना तक बढ़ गया है। इससे आंखों में जलन की शिकायत भी देखने का मिल रही है।
[ad_2]
Source link