[ad_1]
![Prayagraj : अतीक का बहनोई 10 लाख की रंगदारी मांगने में गिरफ्तार, बेटे-पत्नी समेत कुल सात लोग नामजद Atiq brother-in-law arrested for demanding extortion of 10 lakhs, a total of seven people including son-wif](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2019/04/24/750x506/ateeq-ahmed_1556074426.jpeg?w=414&dpr=1.0)
Ateeq Ahmed
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
पूरामुफ्ती में अतीक अहमद के बहनोई मो. अहमद को 10 लाख रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जाफरी कॉलोनी निवासी साबिर ने अहमद, उसके बेटे व पत्नी समेत सात लोगों पर नामजद मुकदमा लिखाया है। साबिर हुसैन निवासी 60 फीट रोड जाफरी काॅलोनी प्लाॅटिंग का काम करता है।
उसने पुलिस को बताया कि छह जुलाई को वह एक प्लाॅट दिखाने 120 फीट रोड कालिंदीकुंज गेस्ट हाउस के पीछे दोपहर में पहुचा था। तभी अतीक का भांजा जका, मो. वैश व मुजम्मिल, शकील आए और गालीगलौज करते हुए प्लॉट से भागने को कहा। वीडियो बनाने पर मोबाइल छीनकर कहा कि इस इलाके में कोई प्लाॅटिंग का काम करेगा तो 10 लाख रुपये देना पड़ेगा।15 जुलाई को मोबाइल लेने वह जका के मरियाडीह रोड स्थित घर पर गया तो वहां जका, उसके वालिद मो. अहमद व माता बाहर निकली।
घटना के बारे में बता ही रहा था कि तभी जका ने मो. वैश व राशिद उर्फ नीलू को बुला लिया। फिर एक राय होकर उस पर सभी ने हमला कर दिया। 10 लाख रुपये रंगदारी भी मांगी। हाथ जोड़ने पर किसी तरह 10 दिन का वक्त देकर छोड़ा। पूरामुफ्ती थानाध्यक्ष उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी मो. अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह अतीक का बहनोई है। उसके बेटे, पत्नी समेत अन्य छह आरोपियों की तलाश की जा रही है।
[ad_2]
Source link