[ad_1]
![Prayagraj : कमिश्नरेट कार्यालय की शिफ्टिंग को लेकर अफसरों में ठनी, एडीजी छुट्टी पर गए Officers stand firm on the shifting of the commissionerate office, ADG went on leave](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/06/750x506/edaja-bhana-bhasakara-oura-palsa-kamashanara-ramata-sharama_1691303567.jpeg?w=414&dpr=1.0)
एडीजी भानु भास्कर और पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
एडीजी के कार्यालय न छोड़ने पर रिकॉर्ड रूम को खाली कराकर पुलिस कमिश्नर का दफ्तर बनाने का काम शुरूप्रयागराज। कमिश्नरेट के नए कार्यालय की स्थापना को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) भानु भास्कर और पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा में खींचतान बढ़ गई है। एडीजी खुद को सीनियर बताते हुए पीएचक्यू का प्रथम तल छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं। यहीं के रिकॉर्ड रूम को खाली कराकर पुलिस कमिश्नर का कार्यालय बनाया जा रहा है। इससे नाराज एडीजी छुट्टी पर चले गए हैं।
अफसरों के बीच खींचतान का यह मामला सीएम कार्यालय तक पहुंच गया है। खुफिया विभाग ने भी इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी है।सूत्रों के मुताबिक खुफिया विभाग की ओर से शासन को भेजी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रयागराज में कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद तैनात किए गए पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने अपने कार्यालय में एक भी दिन बैठकर सरकारी कार्य नहीं किया है। अपर पुलिस आयुक्त ही अपना सरकारी कामकाज दफ्तर में बैठकर निबटाते आए हैं।
[ad_2]
Source link