[ad_1]
![Prithvi Shaw: पृथ्वी शॉ ने धवन-सहवाग का यह लिस्ट-ए क्रिकेट रिकॉर्ड तोड़ा, रोहित को पीछे छोड़ने से एक कदम दूर Prithvi Shaw double century against Somerset was second fastest List-A double ton by an Indian](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/10/750x506/prithvi-shaw-double-century-prithvi-shaw-double-century-northamptonshire-vs-somerset-second-fast_1691663925.jpeg?w=414&dpr=1.0)
पृथ्वी ने इंग्लिश काउंटी में दोहरा शतक लगाया
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भारत के स्टार बैटर पृथ्वी शॉ ने इंग्लैंड डोमेस्टिक वनडे कप 2023 में बुधवार को दोहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया। उन्होंने नॉर्थम्पटनशायर के लिए खेलते हुए सोमरसेट के खिलाफ 153 गेंदों में 28 चौके और 11 छक्के की मदद से 244 रन की पारी खेली। खराब फॉर्म के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे पृथ्वी ने इस पारी से चयनकर्ताओं को करारा जवाब दिया है। पृथ्वी पिछले काफी समय से टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए जूझ रहे हैं।
पिछली बार वह 2021 में कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे। नॉर्थम्पटनशायर के लिए पारी की शुरुआत करने वाले पृथ्वी शॉ आखिरी ओवर में लैम्ब की गेंद पर कैच आउट हुए। उन्होंने 129 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया और फॉर्म में वापसी के संकेत दिए। इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 159.48 का रहा। इसी के साथ पृथ्वी ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। वह लिस्ट-ए क्रिकेट में दूसरे सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने शिखर धवन और वीरेंद्र सहवाग जैसे बल्लेबाजों को पीछे छोड़ा।
[ad_2]
Source link