[ad_1]
![Punjab News: बाइक पर स्टंट पड़ा भारी, युवती का सिर धड़ से हुआ अलग, अमृतसर में खौफनाक हादसा Girl died during stunt in Amritsar of Punjab](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/23/750x506/city-states-chandigarh-punjab-national-amritsar-punjab-news-punjab-latest-news-punjab-ne_1690089963.jpeg?w=414&dpr=1.0)
Punjab News:
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अमृतसर के छेहरटा के नारायणगढ़ इलाका में शनिवार की रात करीब 1:45 बजे स्टंट के दौरान तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के पीछे बैठी युवती का सिर धड़ से अलग हो गया। गुमानपुरा निवासी गुरप्रीत सिंह ने तेज रफ्तार में अपनी बाइक गलत तरीके से स्टंट कर बीआरटीएस की ग्रिल से टकरा दी। छेहरटा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती के शव को कब्जे में लिया। इसके बाद आरोपी मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक गुमानपुरा निवासी पलकप्रीत कौर अपने गांव के ही लड़के गुरप्रीत सिंह के साथ शुक्रवार और शनिवार की मध्यरात्रि उसकी मोटरसाइकिल पर सवार होकर अमृतसर से नारायणगढ़ की तरफ आ रही थी। मध्यरात्रि करीब पौने दो बजे गुरप्रीत सिंह युवती को पीछे बैठा कर तेज रफ्तार में स्टंट करने लगा। तेज रफ्तार बाइक सीधे बीआरटीएस की ग्रिल से जा भिड़ी।
युवती भी उछाल कर सीधे ग्रिल से टकरा गई। इस दौरान उसका सिर धड़ से अलग हो गया और उसकी जान चली गई। चालक गुरप्रीत सिंह भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। छेहरटा थाना प्रभारी गुरबिंदर सिंह ने कहा कि आरोपी मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल पर कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आरोपी चालक नशे की हालत में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चलाते हुए स्टंट कर रहा था।
[ad_2]
Source link