[ad_1]
![Punjab News: ऑस्ट्रेलिया ने रद्द किया गायक मीका सिंह का वीजा, सभी शो कैंसिल; बिक चुकी थीं टिकटें Singer Mika Singh's Australia visa canceled](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2022/04/04/750x506/singer-mika-singh-bollywood-news-bollywood-update-chandigarh-news-punjab-news-bhagavata-mana-punjab-government_1649010747.jpeg?w=414&dpr=1.0)
मीका सिंह।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गायक मीका सिंह को 11 अगस्त से ऑस्ट्रेलिया में होने वाले तमाम शो को रद्द करना पड़ा। 11 अगस्त से 19 तक मीका सिंह को ऑस्ट्रेलिया में अलग-अलग शहरों में पांच शो करने थे। इन शो की टिकटें बिक चुकी थीं। मगर अब शो रद्द होने से उनके फैंस में मायूसी है।
निकटवर्ती सूत्रों का कहना है कि ऑस्ट्रेलियाई दूतावास ने मीका सिंह का वीजा रद्द कर दिया है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। दो दिन पहले उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा था कि ऑस्ट्रेलिया मैं आ रहा हूं। आपके खूबसूरत शहर में रॉक करने आ रहा हूं, सो तैयार हो जाओ मेरे साथ नाचने के लिए लेकिन अब अचानक सारे शो रद्द होने से फैंस को मायूसी का सामना करना पड़ा है।
हालांकि मीका सिंह से आधिकारिक बात नहीं हो सकी है लेकिन कुछ साथियों का कहना है कि मीका सिंह कई दिनों से लगातार शो और ट्रैवल कर रहे थे। इस वजह से वो बुरी तरह बीमार पड़ गए हैं। मीका सिंह ने अमेरिका में लगातार 21 सुपरहिट शो किए थे, ऐसे में वे बीमार पड़ गए हैं। उन्हें दो महीने लगातार ट्रैवल और शोज करने के बाद डॉक्टर ने तीन हफ्ते आराम की सलाह दी है। हालांकि उनके बीमार होने की अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले अमोल कुमार का कहना है कि शो को लेकर पंजाबी समुदाय में काफी उत्साह था लेकिन अचानक ऐसी खबरें आ रही हैं कि वीजा रद्द कर दिया गया है, इसे लेकर काफी निराशा है।
2018 में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में गायक मीका सिंह को हिरासत में ले लिया गया था। बाद में भारतीय दूतावास के हस्तक्षेप के बाद रिहा कर दिया गया था। उन पर यूएई में ब्राजील की 17 वर्षीय मॉडल ने कथित तौर पर आपत्तिजनक तस्वीरें भेजने का आरोप लगाया था और शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई थी।
[ad_2]
Source link