Our Social Networks

Qin Gang: आखिर चीन के पूर्व विदेश मंत्री के साथ हुआ क्या? सरकार ने क्विन गेंग के सारे रिकॉर्ड क्यों किए डिलीट

Qin Gang: आखिर चीन के पूर्व विदेश मंत्री के साथ हुआ क्या? सरकार ने क्विन गेंग के सारे रिकॉर्ड क्यों किए डिलीट

[ad_1]

what happened to qin gang china foreign minister xi jinping erase all record from official website

क्विन गेंग
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


बीते करीब एक महीने से गायब चल रहे चीन के विदेश मंत्री क्विन गेंग को हाल ही में पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह पूर्व विदेश मंत्री वांग यी को फिर से विदेश मंत्री बनाया गया है। क्विन गेंग महज 207 दिन ही चीन के विदेश मंत्री पद पर रहे और चर्चाएं हैं कि क्विन गेंग से संबंधित विदेश मंत्रालय के सभी रिकॉर्ड हटा दिए गए हैं। अभी तक यह भी पता नहीं चल सका है कि क्विन गेंग कहां पर हैं।

चीन सरकार ने हटाए रिकॉर्ड

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन के विदेश मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट से 57 वर्षीय क्विन गेंग से संबंधित सभी रिकॉर्ड हटा दिए गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार को जब चीन के विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर क्विन गेंग का नाम डाला गया तो वेबसाइट पर ‘उपलब्ध नहीं हैं’ या फिर ‘डिलीट’ लिखकर आया। हालांकि फिलहाल चीन की स्टेट काउंसिल, वाणिज्य मंत्रालय की वेबसाइट पर क्विन गेंग से संबंधित सूचनाएं उपलब्ध हैं। 

आखिर क्विन गेंग को क्या हुआ है?

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि क्विन गेंग को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते वांग यी ने उनकी जगह ली है। वहीं कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि टेलीविजन एंकर से करीबी के चलते उन्हें पद से हटाया गया है। ऐसी भी चर्चाएं हैं कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग उनके काम से खुश नहीं थे और इसी वजह से उन्हें पद से हटाया गया। हालांकि चीनी मीडिया ने अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। 

ये भी पढ़ें- China: कई हफ्ते से लापता विदेश मंत्री की कुर्सी छिनी, चीन में क्यों गायब हो जाती हैं मशहूर हस्तियां?

एक महीने से नहीं दिखे हैं क्विन गेंग

क्विन गेंग को आखिरी बार 25 जून को सार्वजनिक रूप से देखा गया था, जब उन्होंने बीजिंग में रूस के उप विदेश मंत्री आंद्रे रुदेनको से मुलाकात की थी। क्विन गेंग को पद से हटाने का फैसला मंगलवार को लिया गया। क्विन गेंग चीन के उत्तर पूर्वी शहर तियाजिन के रहने वाले हैं और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ लंबे समय से काम करते रहे हैं। साल 2018 से लेकर 2021 तक उन्होंने चीन के उप विदेश मंत्री की भूमिका निभाई। जुलाई 2021 में क्विन गेंग को अमेरिका का राजदूत बनाया गया और सिर्फ 17 महीने बाद गेंग को प्रमोट करके चीन का विदेश मंत्री बनाया गया। 

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *