[ad_1]
![Rahul Gandhi: सड़क पर गिरे स्कूटी सवार के पास जाकर राहुल गांधी ने पूछा, आप ठीक हैं, चोट तो नहीं लगी? Gandhi stopped the car midway and inquired about the condition of a scooter driver who fell on the road](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/08/750x506/rahul-gandhi-rajasthan-visit-rahul-after-reinstatement-of-mp-public-meeting-on-august-9-in-mangarh_1691495299.jpeg?w=414&dpr=1.0)
राहुल गांधी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
संसद जा रहे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बीच रास्ते गाड़ी रूकवाकर सड़क पर गिरे एक स्कूटर चालक का हालचाल पूछा। राहुल गांधी लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए संसद जा रहे थे।
जैसे ही राहुल गांधी अपने घर से निकले। तभी उनके सामने रास्ते में एक स्कूटी सवार गिर गया। जिसके देखते ही राहुल गांधी ने अपनी गाड़ी रुकवाई और तुरंत उस शख्स के पास पहुंचे। उन्होंने उसका हालचाल पूछा। राहुल ने पूछा कि आपको चोट तो नहीं लगी?
“आपको चोट तो नहीं लगी?”
रास्ते में जाते समय @RahulGandhi जी ने देखा कि एक स्कूटर चालक बीच सड़क पर गिर गया है।
वे गाड़ी रुकवाकर चालक के पास गए और उसका हाल पूछा।
जननायक ❤️ pic.twitter.com/aCeDGAMOlY
— Congress (@INCIndia) August 9, 2023
[ad_2]
Source link