[ad_1]
![Rahul Gandhi: अपने लोकसभा क्षेत्र वायनाड जाएंगे राहुल गांधी, सांसदी बहाली के बाद पहला दौरा rahul gandhi visit his constituency waynad first time after reinstated lok sabha mp](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/06/23/750x506/rahul-gandhi_1687535535.jpeg?w=414&dpr=1.0)
राहुल गांधी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
संसद सदस्यता बहाल होने के बाद पहली बार राहुल गांधी अपनी लोकसभा सीट वायनाड का दौरा करेंगे। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह जानकारी दी। राहुल गांधी 12-13 अगस्त को वायनाड के दौरे पर रहेंगे। सोमवार को लोकसभा सचिवालय से अधिसूचना जारी होने के बाद ही राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल हुई है।
सुप्रीम कोर्ट ने लगाई थी सजा पर रोक
बता दें कि बीते दिनों ही सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाई थी। जिसके बाद राहुल गांधी की सांसदी बहाल होने का रास्ता साफ हो गया था। केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि राहुल गांधी जी 12-13 अगस्त को अपने लोकसभा क्षेत्र वायनाड का दौरा करेंगे। वायनाड के लोग इस बात से खुश हैं कि लोकतंत्र की जीत हुई और संसद में उनकी आवाज वापस लौट आई है। राहुल गांधी सिर्फ उनके सांसद नहीं हैं बल्कि परिवार के सदस्य जैसे हैं।
ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi: सांसदी जाने के बाद जिस बंगले को करना पड़ा खाली, क्या राहुल के पास लौटेगा? और क्या मिलेगा, जानें
मोदी सरनेम को लेकर हुआ विवाद
मोदी सरनेम को लेकर साल 2019 में राहुल गांधी ने एक टिप्पणी की थी, जिसके चलते उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर हुआ था। इस मामले में सूरत की अदालत ने राहुल गांधी को दोषी माना और उन्हें दो साल की सजा सुनाई। दो साल की सजा मिलने के चलते जनप्रतिनिधि कानून के प्रावधान के तहत राहुल गांधी को 24 मार्च 2023 को संसद सदस्यता से अयोग्य ठहरा दिया गया। सजा के खिलाफ राहुल गांधी ने गुजरात हाईकोर्ट में अपील की लेकिन गुजरात हाईकोर्ट ने भी राहुल गांधी की सजा बरकरार रखी। जिसके बाद राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। जहां सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी। सजा पर रोक लगने के बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता फिर बहाल हो गई है।
[ad_2]
Source link