Our Social Networks

Rahul vs Smriti in Amethi: ‘वो मालिक, मैं कार्यकर्ता हूं…’, अमेठी में राहुल गांधी से मुकाबले पर स्मृति ईरानी

Rahul vs Smriti in Amethi: ‘वो मालिक, मैं कार्यकर्ता हूं…’, अमेठी में राहुल गांधी से मुकाबले पर स्मृति ईरानी

[ad_1]

Smriti Irani comments on contesting against Rahul Gandhi in Amethi Political Update

स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी लोकसभा सीट पर भाजपा की दोबारा जीत को लेकर आश्वस्त हैं। क्या वे इसी सीट से तीसरी बार मैदान में होंगी, इस सवाल पर स्मृति कहती हैं कि अमेठी से कौन लड़ेगा, यह भाजपा संसदीय बोर्ड तय करेगा। अमेठी से कौन जीतेगा, इसका जवाब है- भाजपा। 

क्या तीसरी बार अमेठी में उनका राहुल गांधी से मुकाबला होने जा रहा है, इस सवाल के जवाब में स्मृति ईरानी ने एक चैनल के कार्यक्रम में कहा, ”जीवन में कभी भी इस बात का घमंड नहीं रहा कि मेरी उपलब्धियां क्या हैं। आप जिसे प्रतिद्वंद्वी कह रहे हैं, वे अपनी ताकत के साथ लड़ेंगे, हम हमारी ताकत से लड़ेंगे। …लेकिन सरकार हमारी बनेगी। कोई जानी दुश्मन नहीं होता। कुंठा इंसान को अंदर से खुद ही मार देती है। मैं सामान्य परिवार से हूं, दो क्षेत्रों में अचीवर हूं। कभी उनका खानदान कहता था कि कौन स्मृति?”

स्मृति ने कहा- संसद कोई गली-नुक्कड़ नहीं था 

स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया था कि राहुल गांधी ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेने के बाद अभद्र इशारे किए थे। इसके बारे में सवाल पूछे जाने पर स्मृति ने कहा कि गांधी परिवार के एक व्यक्ति को संसद की मर्यादा से सरोकार नहीं है। उन्हें शर्म आनी चाहिए। संसद कोई गली-नुक्कड़ नहीं था …और गली-नुक्कड़ पर भी क्या किसी महिला के साथ यह बर्ताव स्वीकार है? 






[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *