Our Social Networks

Railway: जम्मू जाने वाली सभी 10 ट्रेनों में लंबी वेटिंग, मां वैष्णोदेवी के भक्तों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

Railway: जम्मू जाने वाली सभी 10 ट्रेनों में लंबी वेटिंग, मां वैष्णोदेवी के भक्तों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

[ad_1]

Long waiting in all 10 trains going to Jammu special train will run for devotees

सांकेतिक तस्वीर

विस्तार


शारदीय नवरात्र में श्री माता वैष्णोदेवी जाने की योजना बना रहे श्रद्धालुओं को ट्रेनों में सीटें नहीं मिल रही हैं। 14 अक्तूबर को पितृपक्ष के समापन के बाद 15 अक्तूबर से नवरात्र शुरू हो रहे हैं। इससे पहले बरेली से होते हुए जम्मू जाने वाली ट्रेनों में स्लीपर से लेकर एसी श्रेणी तक में वेटिंग लंबी हो रही है। जम्मूतवी, अमरनाथ, हिमगिरी एक्सप्रेस के स्लीपर में तो वेटिंग 200 तक पहुंच गई है। इस बीच रेलवे ने श्री माता वैष्णोदेवी स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है।

बरेली से होते हुए जम्मू के लिए प्रतिदिन के अलावा सप्ताह में एक, दो और तीन दिन 10 जोड़ी ट्रेनों का संचालन होता है। पितृपक्ष के दौरान ही इन ट्रेनों में जम्मू के लिए धड़ल्ले से टिकट बुकिंग हुई है। 12491 मोरध्वज एक्सप्रेस, 13151 जम्मूतवी एक्सप्रेस, 15097 अमरनाथ एक्सप्रेस, 12355 अर्चना एक्सप्रेस, 12331 हिमगिरी एक्सप्रेस, 15651 लोहित एक्सप्रेस, 22317 हमसफर एक्सप्रेस, 12469 जम्मूतवी सुपरफास्ट और 15655 श्री माता वैष्णोदेवी एक्सप्रेस में स्लीपर श्रेणी से लेकर एसी तक में सीटें फुल हैं।

ये भी पढ़ें- Train Cancelled: अलग-अलग तारीखों में लंबी दूरी की 28 ट्रेनें निरस्त, सात के रूट बदले

नवरात्र के दौरान जम्मू जाने वाली ट्रेनों में सीटों के लिए मारामारी के बीच रेलवे प्रशासन 22 अक्तूबर से 28 नवंबर तक श्री माता वैष्णोदेवी स्पेशल सुपर फास्ट ट्रेन का संचालन करेगा। वाराणसी से कटड़ा के बीच चलने वाली 01654 श्री माता वैष्णादेवी-वाराणसी का संचालन प्रत्येक रविवार और 01653 वाराणसी-श्री माता वैष्णोदेवी का संचालन प्रत्येक मंगलवार को किया जाएगा। 

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *