[ad_1]
![Raja Bhaiya Divorce: वो कौन है... राजा भैया और भानवी के बीच, समर्थक बोले- धुआं यूं नहीं उठा; कुछ तो जरूर होगा Raghuraj Pratap Singh wife Bhanvi Divorce Rumors Raja Bhaiya Illegal Love Affairs](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/06/750x506/raja-bhaiya-divorce_1691305558.jpeg?w=414&dpr=1.0)
Raja Bhaiya Divorce Case
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शादी की सिल्वर जुबिली मना चुके जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया व उनकी पत्नी भानवी सिंह के रिश्ते टूट के कगार पर हैं। चर्चा-ए-आम है कि दोनों के बीच तीसरा कौन है, जिसको भानवी सिंह ने अलगाव का मुख्य आधार बताया है। फिलहाल, समर्थकों में निराशा है।
रिश्तों में कड़ुवाहट कई सालों से चली आ रही थी। दोनों कई साल से अलग भी रह रहे हैं। लेकिन खुलकर यह मामला सामने तब आया, जब भानवी ने राजा भैया के बेहद करीबी एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह पर धोखाधड़ी और जालसाजी सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया।
हालांकि राजा भैया ने अपनी पत्नी से तलाक के लिए 2022 में याचिका दायर की थी। उन्होंने क्रूरता और परित्याग के आधार पर तलाक मांगा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी ने ससुराल का घर छोड़ दिया है और वापस आने से इन्कार कर रही हैं।
तलाक के जवाब में जब भानवी सिंह की ओर से कोर्ट में राजा भैया पर मारपीट और अवैध संबंधों की बात कही गई तो मामला गंभीर हो गया। तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कोई लखनऊ तो कोई दिल्ली की महिला से संबंधों की बात कर रहा है।
[ad_2]
Source link