Our Social Networks

Rajasthan: निर्वस्त्र घुमाई गई महिला से CM गहलोत ने बात की,10 लाख मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की घोषणा

Rajasthan: निर्वस्त्र घुमाई गई महिला से CM गहलोत ने बात की,10 लाख मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की घोषणा

[ad_1]

CM Gehlot met woman who paraded naked in Pratapgarh announced compensation of Rs 10 lakh and government job

पीड़िता और उसके माता-पिता से मिले सीएम गहलाेत।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के धरियावद में निर्वस्त्र कर घुमाई गई महिला से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बातचीत की। इस दौरान पीड़िता के माता-पिता भी साथ थे। सीएम ने पीड़िता को 10 लाख रुपए मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है।

इस घटना पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सभ्य समाज में इस तरह के अपराधियों की कोई जगह नहीं है। महिला ने देर रात पुलिस में शिकायत की। इसके बाद एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें 10 लोगों के नाम हैं। पुलिस ने अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। 

मुख्यमंत्री ने कहा ये बहुत दुखद घटना है। मैंने रात को ही पुलिस महानिदेशक को एडीजी क्राइम को मौके पर भेज दिया था। गांव में सूचना की सुविधा ना होने के बावजूद क्षेत्र के एमएलए, एसएचओ और एसपी ने गंभीरता से काम किया है। सात आरोपियों को पकड़ लिया गया है, अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाएंगे केस

सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि मामले में शामिल अपराधियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाएंगे। इन्हें जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलवाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों की रोकना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सभ्य समाज में इस तरह की घटनाओं और इनमें लिप्त अपराधियों का कोई स्थान नहीं है। ऐसी दुखद और अमानवीय घटनाओं की एक स्वर में निंदा होनी चाहिए।

आदिवासी महिला को पति ने ही गांव वालों के सामने किया निर्वस्त्र, दूसरे युवक के साथ रिश्ते से था खफा    

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *