[ad_1]
![Rajasthan: सवारियों से भरी जीप को ट्रक ने मारी टक्कर, छह की मौत, नौ घायल; चार गंभीर घायल जयपुर रेफर Truck collided with jeep on Rajasthan Mahwa-Alwar State Highway six killed nine injured](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/22/750x506/truck-collided-with-jeep-on-rajasthan-mahwa-alwar-state-highway-six-killed-nine-injured_1692700858.jpeg?w=414&dpr=1.0)
महवा-अलवर स्टेट हाईवे पर उकरुंद गांव के पास हुआ हादसा।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजस्थान के दौसा जिले के मंडावर रोड पर हुए सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबिक 9 लोग हादसे में घायल हुए हैं। जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया है।
वहीं, अन्य घायलों का महवा और मंडावर में भर्ती कराया गया है। ये दर्दनाक हादसा महवा-अलवर स्टेट हाईवे पर उकरुंद गांव के पास हुआ। हुडला पेट्रोल पंप के करीब कोल्ड ड्रिंक से भरे ट्रक ने सवारियों से भरी जीप को टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
जानकारी के अनुसार हादसे में जान गंवाने वाले दो ही लोगों की अब तक पहचान हो पाई है। पुलिस अन्य मृतकों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। जिनकी पहचान हुई है उसमें मुकेश बैरवा (27) निवासी उकरूंद और रमेश (40) निवासी बड़ाबास मंडावर शामिल हैं।
खबर अपडेट की जा रही है…
[ad_2]
Source link