[ad_1]
![Rajasthan Mob Lynching: अलवर में भीड़ ने लकड़ी काटने गए तीन युवकों को लाठी-डंडों से पीटा; एक की मौत A mob thrashed three youths with sticks who had gone to cut wood in Alwar; one died](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/02/750x506/bihar-news-triple-murder-in-katihar-wife-son-and-daughter-strangled-to-death-bihar-police-crime_1690960030.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजस्थान के अलवर में आठ-दस लोगों की भीड़ ने तीन युवकों की लाठी-डंडों से पीट दिया। इस हमले में एक युवक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि तीनों युवक लकड़ी काटने गए थे। इसी दौरान लोगों की भीड़ ने उन्हें पकड़ लिया और फिर जमकर मारपीट कर दी। तीनों युवक विशेष समुदाय के बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार घटना अलवर जिले के हरसोरा थाने की है। विशेष समुदाय के तीन युवक बानसूर में लकड़ी काटने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान वन विभाग की गाड़ी में भरकर आए लोगों ने उन्हें घेर लिया और लाठी डंड़ों से जमकर मारपीट कर दी। हमलें में बुरी तरह घायल एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहें हैं। हरसोरा थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित के पिता तैय्यब खान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मेरे बेटे वसीम ने बानसूर में लड़की खरीदी थी। 17 अगस्त की देर शाम वह अपने साथियों के साथ लड़की भरने गया था। रात 10 बजे सभी गाड़ी में लकड़ी भर रहे थे, इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि वन विभाग वाले आ रहे हैं। इसके बाद वे गाड़ी लेकर घर की ओर जाने लगे। वन विभाग की टीम ने उनकी गाड़ी के पीछे अपनी जीप लगा दी।
कुछ दूर आगे जाने के बाद तीन चार लोगों ने जेसीबी से रास्ता रोक रखा था। वहीं, पीछे से आ रही जीप में भी सात-आठ लोग सवार थे। सभी ने तीनों युवकों को घेर लिया और फिर पीटना शुरू कर दिया। मारपीट कर रहे लोगों के पास धारदार हथियार, लाठी, सरिए और डंडे भी थे। भीड़ में से एक युवक ने वसीम की छाती में धारदार हथियार घोंप दिया जिससे उसकी मौत हो गई। बाकी दो युवकों के साथ मारपीट करते रहे। इसके बाद मौके से फरार हो गए। वहीं, पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link