[ad_1]
ट्रेन से गिरकर जान गंवाने वाला राजीव
– फोटो : संवाद
विस्तार
मिलक में जनपद बदायूं से काम करने अंबाला जा रहे युवक ट्रेन से गिरकर जख्मी हो गया। उसके साथ जा रहे साले ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रुकवाया और राहगीरों की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामपुर भेज दिया।
जनपद बदायूं के ग्राम गूदरा गंज, बुटला दौलत, थाना उझानी निवासी राजीव (27) अपने दोनों सालों के साथ अंबाला काम करने जा रहा था। उसके साले धर्मवीर ने बताया कि वह ट्रेन के गेट पर बैठे हुए थे। बुधवार रात 11 बजे ग्राम क्योरार और मिलक के बीच वह ट्रेन से गिर गए। इससे ट्रेन में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया।
आनन-फानन में चेन खींचकर ट्रेन को रुकवाया गया। इसके बाद घायल अवस्था में पड़े राजीव को उठाकर नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। धर्मवीर ने बताया कि तीनों पंजाब के अंबाला में एक फैक्टरी में मजदूरी का कार्य करते हैं। कोतवाल अनुपम शर्मा ने बताया कि ट्रेन से गिरकर युवक की मौत हो गई है। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए रामपुर भेज दिया गया है।
[ad_2]
Source link