[ad_1]
![Rampur: खतौनी से काटा ग्रामीण का नाम, अब धोखाधड़ी में फंस गए कर्मी, लेखपाल समेत 14 पर मुकदमा Rampur: Villager name cut off from Khatauni, workers trapped fraud, case against 14 including accountant](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/03/07/tarapara-ka-athalta-na-sanaya-fasal_1678180083.jpeg?w=414&dpr=1.0)
रामपुर की अदालत ने दिया आदेश
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ग्रामीण का खतौनी में नाम कटवाकर दूसरे का नाम दर्ज कराकर धोखाधड़ी करने के आरोप में लेखपाल सहित 14 लोग फंस गए हैं। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने इस मामले में सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
पटवाई थाना क्षेत्र के बहपुरी गांव निवासी जसवंत ने शिकायत पत्र देकर बताया कि उसकी भूमि गंज क्षेत्र में है। आरोप है कि गांव निवासी चंद्रपाल ने अपने साथियों और लेखपाल के साथ मिलकर भूमि के फर्जी विक्रय पत्र की मदद से खतौनी में उसका नाम कटवा दिया।
खतौनी में नाम कटवाने के बाद आरोपी ने अपना नाम दर्ज करा लिया। मामले की जानकारी होने पर उसके होश उड़ गए। इसको लेकर पीड़ित ने कोर्ट में शिकायत पत्र दिया। जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर गंज पुलिस ने लेखपाल सुशील कुमार, चंद्रपाल, रोशन सिंह, प्रदीप कुमार, दिनेश, राजू, कृष्णपाल, ओमकार सिंह, वीरपाल, अशर्फीलाल, प्रेमपाल, फत्तेपाल सिंह, जमुना देवी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
घर में घुसकर मारपीट में चार पर रिपोर्ट
टांडा क्षेत्र के ग्राम अल्लेपुर निवासी बाबू ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा कि वो 11 अक्तूबर को दोपहर 12 बजे अपने घर में बैठा था। तभी गांव के ही आरिफ, जावेद, आसिया और मेहताब ने घर में घुसकर उसके साथ गाली-गलौज की विरोध करने पर जानलेवा हमला करते हु गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link