Our Social Networks

Rampur: महिला को पांच सौ मीटर तक घसीटते हुए ले गया डंपर, सड़क पर चिपक गया पूरा शरीर.. परिजनों की निकल गई चीख

Rampur: महिला को पांच सौ मीटर तक घसीटते हुए ले गया डंपर, सड़क पर चिपक गया पूरा शरीर.. परिजनों की निकल गई चीख

[ad_1]

Rampur: Dumper crushes woman in Milkkhanam, she dies on the spot, case registered

रामपुर के मिलकखानम में हादसे के बाद परिजन
– फोटो : संवाद

विस्तार


थाना मिलक खानम क्षेत्र के गदरपुर रोड पर शनिवार सुबह टहलने के लिए घर से निकली नरेंद्र कौर (55) को तेज रफ्तार डंपर ने रौंद डाला। वाहन उसे लगभग 500 मीटर दूर तक घसीटता हुआ ले गया। इससे शव के बुरी तरह चिथड़े उड़ गए। बेटे ने मां के शव की पहचान की। परिजनों ने पुलिस की मदद से डंपर को उत्तराखंड से पकड़ लिया।

चालक मौके से भाग निकला। गदरपुर रोड स्थित मिलक खानम कालोनी में बलजिंदर सिंह का परिवार रहता है। शनिवार की सुबह लगभग छह बजे उसकी पत्नी नरेंद्र कौर मॉर्निंग वॉक पर निकल गई। इस बीच वह वह लकड़ियां भी बीनने का काम भी करती थी।

बताया जाता है कि वह किनारे चल रही थी कि तभी मिलक खानम की तरफ से डंपर तेजी से गुजरा और महिला को चपेट में लेकर घसीटता हुआ निकल गया। महिला को लगभग पांच सौ मीटर तक घसीटे जाने से शरीर का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से गायब था।

हादसे की जानकारी होते ही कालोनी के तमाम लोग आ गए। जानकारी मिलते ही पुलिस भी आ गई। बेटे शमशेर सिंह ने मां के शव की शिनाख्त की। पुलिस ने शव कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए पंचनामा भरा है।

इस बीच पुलिस और ग्रामीणों ने दुर्घटना करके भागे डंपर का पीछा किया और बरेली-हरिद्वार राजमार्ग पर स्थित सरोवर नगर गांव के पास से डंपर कब्जे में लेकर पुलिस अपने साथ थाने ले आई। शमेशर सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *