[ad_1]
![Rampur: रामपुर में अज्ञात वाहन ने सिपाही को कुचला, हुई मौत; परिजनों में मचा कोहराम Policeman crushed by unknown vehicle in Rampur, died](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/27/mataka-ka-fail-fata_1695799655.jpeg?w=414&dpr=1.0)
मृतक का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी वेदपाल चौहान (34) को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। वेदपाल अमरोहा के हसनपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर बांगर गांव का निवासी था। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार के लोग भी पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।
अमरोहा के हसनपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर बांगर गांव निवासी वेदपाल चौहान रामपुर में पुलिस लाइन में तैनात हैं। उसकी डयूटी मंडी समिति पर थी। मंगलवार की रात 11 बजे वह डयूटी से पैदल ही वापस लौट रहा था। बताया जाता है कि पुलिस लाइन के पास ही किसी अज्ञात वाहन ने वेदपाल को टक्कर मार दी,जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद गंज पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। घटना की जानकारी पाकर परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। इस मामले में वेदपाल के भाई सुरेंद्र सिंह की ओर से अज्ञात चालक के खिलाफ गंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।
[ad_2]
Source link