Our Social Networks

Rampur News: एक माह में सहकारिता से जुड़े 46854 सदस्य

Rampur News: एक माह में सहकारिता से जुड़े 46854 सदस्य

[ad_1]

रामपुर।

जिले की सहकारी समितियों पर किसानों का कुनबा बढ़ाने के लिए सहकारिता विभाग की ओर से एक से 30 सितंबर तक चले महासदस्यता अभियान में रामपुर प्रदेश में तीसरे स्थान पर रहा है। जिले में 17920 सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य रखा था। जिसके सापेक्ष इस अभियान में 46854 सदस्य जोड़े जा चुके हैं। प्रदेश में पहला स्थान शाहजहांपुर और दूसरा स्थान पीलीभीत का है।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सहकारिता को बढ़ावा देने के लिए एक सितंबर से सहकार से समृद्धि कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी। जिसमें 30 सितंबर तक सहकारी समितियों पर नए सदस्य को जोड़ना था। जिले के छह ब्लॉकों में सहकारिता की 64 समितियां हैं। इनमें 17920 सदस्य बनाने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इसके सापेक्ष जिले भर मेें 30 दिनों में 46854 सदस्य समितियों से जोड़े गए हैं। शाहजहांपुर की 115 समितियों में 1027331 सदस्य और पीलीभीत में 76 समितियों पर 60139 सदस्यों को जोड़ा जा चुका है। सहकारिता के सहायक आयुक्त एवं निबंधक डॉ. गणेश गुप्ता ने बताया कि प्रदेश स्तर से यह रैंकिंग समिति प्रति सदस्य के औसत अनुसार जारी हुई है। इसमें रामपुर में एक समिति पर 761 सदस्यों को जोड़ने का औसत प्राप्त हुआ है। लक्ष्य प्रति समिति में न्यूनतम 200 सदस्यों को जोड़ने का प्राप्त हुआ था।

सदस्यों को जोड़ने में टॉप 5 जिले

1-शाहजहांपुर 115 102731

2-पीलीभीत 76 60139

3-रामपुर 64 46854

4-बुलंदशहर 148 108733

5-बागपत 36 25656

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *