[ad_1]
रामपुर। टांडा तहसील क्षेत्र के ग्राम मेवला कलां में बिक रही कच्ची शराब के विरोध में शनिवार को महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा। महिलाओं ने तहसील पहुंचकर जमकर हंगामा किया और एसडीएम को ज्ञापन देते हुए कच्ची शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके बाद एसडीएम अरुण कुमार ने आबकारी विभाग की टीम के साथ छापा मारा तो एक आरोपी पकड़ में आ गया। क्षेत्र के ग्राम मेवला कलां निवासी रानी देवी, पूनम देवी, मीरा देवी, शांति देवी, मुन्नी देवी समेत दर्जन भर महिलाएं और उनके साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण तहसील पहुंचे और प्रदर्शन किया। एसडीएम अरुण कुमार को ज्ञापन देते हुए कहा कि ग्राम में कुछ लोग अवैध रूप से कच्ची शराब बेचने का काम कर रहे हैं। लोग कच्ची शराब पीकर स्कूल सहित अन्य स्थानों पर जाकर हंगामा करते हैं। विरोध करने पर शराब बेचने वाले झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते है।
शिकायत पर एक्शन लेते हुए एसडीएम अरुण कुमार ने आबकारी विभाग की टीम के साथ ग्राम मेवला कलां और मेवला धारू में छापा मारा। एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 10 लीटर शराब बरामद की। एसडीएम ने कहा कि गांव में लगातार छापा मारकर शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link