[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Wed, 04 Oct 2023 01:04 AM IST
शाहबाद (रामपुर)। अवैध खनन के डंपरों को पकड़ने पहुंची राजस्व टीम से खनन माफिया के लोगों ने घेरकर अभद्रता की। हंगामे के दौरान चालक अवैध खनन के डंपर लेकर भाग गया। मामले में होमगार्ड की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई है।
मंगलवार को एसडीएम को सूचना मिली कि अवैध खनन के चार डंपर शाहबाद की ओर आ रहे हैं। एसडीएम ने तहसीलदार के अर्दली, होमगार्ड समेत कई लोगों को डंपरों की घेराबंदी करने के लिए भेजा। जानकारी होने चालकों ने मुख्य मार्ग को छोड़कर डंपर रुस्तमपुर मार्ग पर होते हुए टांडा ले गए। लेकिन सूचना मिलते ही राजस्व टीम वहां पर पहुंच गई और टांडा चौराहे पर डंपर को रोक लिया। टीम ने डंपर को शाहाबाद लाने के लिए कहा तो चालक डंपर को बरेली के सिरौली की ओर लेकर भाग गया। टीम ने पीछा कर रामपुर-बरेली बॉर्डर स्थित शाहबाद के गांव सुहावा पर रोक लिया। वहां पर मौजूद खनन माफिया के लोगों ने राजस्व टीम को घेरकर अभद्रता शुरू कर दी। इस दौरान एक डंपर चालक मौका पाकर डंपर भगा ले जाने में सफल हो गया। अभद्र व्यवहार की सूचना के बाद एसडीएम मौके पर पहुंचे। जिसके बाद एसडीएम ने छापेमारी करके चार डंपरों को दबोच लिया। एसडीएम सुनील कुमार ने बताया कि पकड़े गए तीन डंपर के पास रॉयल्टी नहीं थी। एक डंपर में ओवरलोड खनन था। इस मामले की तहरीर दो के खिलाफ दे दी गई है। लेकिन देर शाम तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी। पकड़े गए डंपर मंडी अभिरक्षा में खड़े करा दिए।
[ad_2]
Source link