[ad_1]
रामपुर। जिले भर में बेसिक के 40 स्कूलों में नौनिहालों ने पसीना पोछते हुए गर्मियां गुजार दीं। इन स्कूलों में अभी तक बिजली कनेक्शन नहीं हो सके हैं। कनेक्शन के लिए बिजली पोलों की स्कूलों से अधिक दूरी विभाग के लिए जी का जंजाल बन गई। पोलों की दूरी अधिक होने से बिजली विभाग ने अतिरिक्त बजट की मांग रखी। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने शासन को 62.89 लाख रुपये का एस्टीमेट तैयार कर भेजा था। मगर शासन से अभी तक बिजली कनेक्शन के लिए कोई बजट नहीं मिला है।
आजादी के बाद से अब तक जिले के 40 स्कूलों में बिजली के कनेक्शन नहीं हो सके हैं। इसका कारण स्कूल से बिजली के पोलों की दूरी अधिक होना है। बिजली विभाग झटपट योजना के तहत 40 मीटर की दूरी के अंतराल में स्कूलों के लिए बिजली कनेक्शन प्रदान करता है। इससे अधिक दूरी पर बिजली पोल तक लाइनों के खिंचाव की वजह से अतिरिक्त बजट की मांग की जाती है। पिछले वर्ष बिजली विभाग ने इन स्कूलों में कनेक्शन देने से हाथ खड़े कर दिए।
इस साल गर्मियों से पहले बेसिक शिक्षा विभाग ने सभी 40 स्कूलों का सर्वे कराया। जिसके बाद शासन से 62.89 लाख रुपये के बजट की मांग की गई थी, लेकिन पैसा नहीं मिला। ऐसी स्थिति में इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों ने बिना पंखे पढ़ाई कर गर्मियां बिता दीं। बच्चों को स्कूल के बरामदे में बिठाकर पढ़ाया जा रहा है। कनेक्शन न होने पर बच्चों के साथ स्कूल के शिक्षक भी परेशान हैं।
स्वार ब्लॉक में बिना बिजली के सबसे ज्यादा स्कूल
नगर क्षेत्र में एक, मिलक और शाहबाद ब्लॉक में दो-दो, चमराैआ में तीन, सैदनगर और बिलासपुर में 10-10 और स्वार ब्लॉक के 12 स्कूलों में बिजली कनेक्शन नहीं है।
स्कूलों में बिजली के कनेक्शन के लिए एस्टीमेट तैयार करते हुए शासन से 62.89 लाख रुपये बजट की मांग की गई थी। अभी तक धनराशि प्राप्त नहीं हुई है, जिससे इन स्कूलों में बिजली कनेक्शन कराया जा सके।
[ad_2]
Source link