[ad_1]
रामपुर। स्वार क्षेत्र के धनपुर शाहदरा गांव में बृहस्पतिवार सुबह चाय बनाते समय सिलिंडर से गैस लीक होने से आग लग गई। आग बुझाने के प्रयास में दूध कारोबारी फिरासत अली और उनके भाई उस्माल अली झुलस गए। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। झुलसे भाइयों को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर एसडीएम और तहसीलदार समेत पुलिस भी पहुंच गई। कोतवाली स्वार क्षेत्र के धनपुर शाहदरा में फिरासत अली व उस्मान अली का परिवार रहता है। बृहस्पतिवार की सुबह लगभग छह बजे उस्मान की पत्नी घर के बरामदे में सुबह का चाय बना रही थीं। इसी दौरान सिलिंडर से गैस लीकेज हुई और आग लग गई। आग लगने से परिवार में अफरातफरी मच गई। उस्मान और उसके बड़े भाई फिरासत घर के बाहर स्थित अपनी धुलाई करने वाली प्रेशर मशीन चलाकर आग बुझाने में लग गए। इस दौरान पानी के प्रेशर के साथ आग ने कुछ दूरी पर रखे ड्रमों को अपनी चपेट में ले लिया। ड्रमों में डीजल व था।
देखते ही देखते ड्रमों ने आग पकड़ ली और ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। पड़ोसियों भी भयभीत हो गए। गनीमत रही कि सिलिंडर नहीं फटा अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। इस दौरान आग बुझाने का प्रयास कर रहे दोनों भाई भी झुलस गए। दोनों को स्वार सीएचसी भेज दिया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। इस बीच सूचना मिलने पर एसडीएम अवनीश कुमार व तहसीलदार आकाश संत के अलावा कोतवाल कोमल सिंह मय पुलिस बल मौके पर पहुंच गए। लगभग आठ बजे फायर ब्रिगेड गांव में पहुंची और आधा घंटे में आग पर काबू पाया। अग्निकांड में बरामदे में रखा घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया। दोनों भाइयों की हालत खतरे से बाहर है।
धुलाई मशीन व पिकअप के लिए रखा था डीजल
उस्मान धुलाई मशीन की दुकान चलाता है। उसका बड़ा बड़ा भाई फिरासत रोजाना सुबह अपनी पिकअप से हल्द्वानी के लिए दूध की सप्लाई करता है। इस कारण उसने अपने घर में डीजल का ड्रम रखा था।
……………………..
धनपुर शाहदरा गांव में आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस तत्काल मौके पर बुलाई गई। जिसके चलते आग पर जल्दी काबू पा लिया गया। कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। झुलसे दोनों भाइयों को जिला अस्पताल भेजा गया है।
अवनीश कुमार, एसडीएम स्वार
[ad_2]
Source link