[ad_1]
स्वार (रामपुर)।
क्षेत्र के एक गांव का युवक दूसरे गांव में चल रहे धार्मिक कार्यक्रम को देखने के बहाने प्रेमिका से मिलने पहुंच गया। इस दौरान युवक को प्रेमिका से बातचीत करते पकड़ लिया और मोबाइल छीन लिया। मामले की जानकारी मिलने पर रिश्तेदारों ने प्रेमी युगल का निकाह करा दिया। युवक अपनी पत्नी को विदा कराकर घर ले गया। मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
मसवासी चौकी अंतर्गत एक गांव में शनिवार की रात जलसा चल रहा था। उलमा तकरीर कर रहे थे। इसी दौरान दूसरे गांव का एक युवक तकरीर सुनने के बहाने गांव में पहुंचा। इस गांव की एक युवती से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसने मोबाइल पर कॉल कर प्रेमिका को बुला लिया। प्रेमी युगल आपस में बात कर रहे थे कि इसी दौरान कुछ लोगों ने उन्हें देख लिया। उन्होंने युवक को पकड़ लिया जबकि युवती अपने घर चली गई। युवक से उसका मोबाइल भी छीन लिया गया। कुछ लोगों ने हस्तक्षेप कर युवक को भी रात में छुड़वा कर घर भेज दिया।
युवक और युवती एक ही समुदाय के हैं। इसके चलते मसवासी के एक सपा नेता ने हस्तक्षेप करते युवक पक्ष को अपने यहां बुला लिया। उधर युवती पक्ष के लोग भी आ गए। बातचीत के के बाद दोनों परिवारों की सहमति से मौलाना को बुलाया गया और प्रेमी युगल का निकाह करा दिया गया। युवक अपनी नई नवेली दुल्हन को लेकर घर चला गया।
[ad_2]
Source link