[ad_1]
रामपुर। जिले में डेंगू का प्रकोप थम नहीं रहा है। बृहस्पतिवार को डेंगूसे शहजादनगर क्षेत्र में पुरैना गांव निवासी अजीज अहमद (61) पुत्र नजीर अहमद की डेंगू से मौत हो गई। वहीं शाहबाद के ढकिया चौकी क्षेत्र के रवानी पट्टी उदा गांव निवासी छोटे के बेटे बॉबी (22) की मौत हो गई। बॉबी की चार माह पहले ही शादी हुई थी। वहीं बृहस्पतिवार को जिले में 18 और डेंगू के मरीज मिले।अजीज के परिजनों ने बताया कि उन्हें पांच दिन पूर्व बुखार आया था। जांच रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि हुई थी। परिजन निजी चिकित्सक से इलाज करा रहे थे। हालत में सुधार न होने पर रामपुर लेकर आए। बृहस्पतिवार को यहां से उनको मुरादाबाद रेफर किया। रास्ते में अजीज अहमद की मौत हो गई। अजीज अहमद मेहनत मजदूरी कर परिवार का पेट पाल रहे थे।
वहीं बॉबी के परिजनों के अनुसार उसे दो दिन पहले बुखार आया था। बुखार आने पर परिजनों ने पहले क्षेत्र में उपचार कराया। उसके बाद हालत में सुधार नहीं होने पर मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान बृहस्पतिवार सुबह युवक की मौत हो गई। उसकी जांच में डेंगू की पुष्टि हुई थी। देर शाम उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। बॉबी अपने परिवार में अकेला बेटा था। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू से मौत होने की बात से इन्कार किया है।
वहीं बृहस्पतिवार को जिले में डेंगू के 18 मामले आए हैं। इनमेें शहर में 11 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। चमरौआ और सैदनगर ब्लॉक में तीन-तीन रोगी डेंगू से पीड़ित मिले हैं। शाहबाद ब्लॉक के एक रोगी में डेंगू की पुष्टि हुई है। जिले में अब तक 340 लोगों को डेंगू हो चुका है। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत स्वास्थ्य टीमें कागजों में गांव की दौड़ लगा रही हैं। हकीकत में हर रोज गांवों में बुखार के रोगियों की तादात बढ़ रही है।
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. केके चहल ने बताया कि डेंगू-मलेरिया की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य टीमों ने संक्रमित व्यक्तियों के परिजनों के खून के सैंपल जांच को भेजे हैं। संबंधित क्षेत्रों में कीटनाशक दवा का छिड़काव कराया गया है। वहीं शाहबाद नगर पंचायत के पूर्व सभासद फारूक बैग ने अधिशासी अधिकारी को पत्र लिखकर कीटनाशक दवा का छिड़काव करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि वर्तमान में बुखार और डेंगू मलेरिया का प्रकोप चल रहा है। इसलिए जनहित में दवा का छिड़काव कराया जाए। संवाद
बयान
[ad_2]
Source link