[ad_1]
{“_id”:”652d9b6edf44f246c1028456″,”slug”:”tehsildar-and-bdo-warned-of-adverse-entry-suspension-rampur-news-c-282-1-rmp1001-8190-2023-10-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rampur News: तहसीलदार व बीडीओ को प्रतिकूल प्रविष्टि, निलंबन की चेतावनी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
रामपुर। मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में भी अफसर लापरवाही बरत रहे हैं। जिसको लेकर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने नाराजगी जताई और बिलासपुर के तहसीलदार और खंड विकास अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। साथ ही निलंबित करने की चेतावनी भी दी।
कलक्ट्रेट सभागार में राजस्व कार्य, पराली प्रबंधन और आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के समाधान को लेकर समीक्षा हुई, जिसमें डीएम ने जिले में पराली जलाए जाने के मामलों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही आईजीआरएस पोर्टल सहित विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों से नाराजगी भी जाहिर की। उन्होंने तहसील बिलासपुर में पैमाइश से जुड़े मामले पर तहसीलदार बिलासपुर और खंड विकास अधिकारी बिलासपुर को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिए और कहा कि भविष्य में यदि सरकार की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों को लागू करने में लापरवाही बरती गई तो शासन को निलंबित करने संबंधी संस्तुति पत्र प्रेषित कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि धान क्रय केंद्रों पर किसानों को अपने धान की बिक्री करने के दौरान किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो। जिले की विभिन्न तहसीलों में लंबित राजस्व वादों को भी युद्ध स्तर पर निस्तारित करने के लिए जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम और तहसीलदारों को निर्देशित किया। इस अवसर पर जॉइंट मजिस्ट्रेट अभिनव जैन, एडीएम वित्त एवं राजस्व हेम सिंह, एडीएम प्रशासन लालता प्रसाद शाक्य सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
पराली जलाने पर करें सख्त कार्रवाई
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में पराली जलाए जाने के मामलों पर सख्त कार्रवाई करें। जहां भी पराली जलने के मामले चिह्नित हों वहां स्थलीय निरीक्षण होना चाहिए और दोषियों के विरुद्ध अधिकतम निर्धारित जुर्माना और एफआईआर सहित अन्य कार्रवाई की जाए।
[ad_2]
Source link