[ad_1]
रामपुर। बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र के मानपुर ओझा गांव निवासी सुरेश विश्वास (38) पुत्र भावने विश्वास अपने दो दोस्तों के साथ घास लेने शनिवार शाम को जंगल में गया था। शनिवार रात में उसका शव नाले में मिला। मृतक के दोस्तों ने बताया कि शराब पीने के बाद दोनों वापस आ गए थे और सुरेश चला गया था। आशंका है कि नशे में वह साइकिल समेत नाले में गिर गया और मौत हो गई। पुलिस ने दोस्तों से पूछताछ कर रही है। घटना कोतवाली क्षेत्र की रूद्र बिलास चौकी क्षेत्र के ग्राम बीबरा के जंगल की है। परिजनों के अनुसार सुरेश शनिवार की शाम करीब चार बजे गांव निवासी अपने दो दोस्तों के साथ घास लेने जाने की बात कहते हुए साइकिल से गया था। रात करीब आठ बजे तक सुरेश के वापस न लौटने पर परिजनों ने उसके दोनों दोस्तों के घर जाकर पूछताछ की तो सुरेश के दोस्तों ने बताया कि उन्होंने ग्राम पईपुरा में सुरेश के साथ शराब पी थी। इसके बाद दोनों नशे की हालत में अपने घर आ गए थे और सुरेश वहीं रास्ते में ही रह गया था।
इसके बाद परिजनों ने रात में ही उसे खोजना शुरू कर दिया। रात करीब दस बजे पर परिजनों को उसका शव पईपुरा गांव के समीप ग्राम बीबरा के जंगल में एक नाले में मिला। सूचना मिलने पर रूद्र विलास चौकी प्रभारी आनंदवीर सिंह मौके पर पहुंच गए और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने शक के आधार पर उसके दोनों दोस्तों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।
कोतवाली प्रभारी नवाब सिंह ने बताया संभावना है कि सुरेश घर आते समय नशे की हालत में साइकिल समेत नाले में गिर गया और उसकी मृत्यु हो गई। घटना की अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा। दोनों युवकों से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है। ग्राम प्रधान विराट किरतुनिया ने बताया कि रविवार शाम सुरेश का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतक के एक पुत्र व एक पुत्री है।
[ad_2]
Source link