[ad_1]
रामपुर। जिले में 144 क्रय केंद्रों पर मंगलवार से धान की खरीद शुरू हो जाएगी। धान की खरीद के लिए लक्ष्य भी प्राप्त हो चुका है। 2.98 लाख टन धान की खरीद की जाएगी। जिले भर में डेढ़ लाख हेक्टेयर में तकरीबन दो लाख किसानों ने धान की बुवाई की है। मगर न्यूनतम समर्थन मूल्य 2183 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान बेचने को अब तक केवल 4850 किसानों ने पंजीकरण कराया है।
पिछले वर्ष 2022 में भी धान की खरीद के लिए शासन ने तीन लाख मीट्रिक टन का लक्ष्य दिया था। शुरुआती चरणों में बारिश की वजह से धान की खरीद प्रभावित हुई थी, मगर बाद में विपणन विभाग ने लक्ष्य की 98 प्रतिशत तक पूर्ति कर ली थी। पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार लक्ष्य लगभग बराबर है, लेकिन खरीद के लिए आठ केंद्र बढ़ाए गए हैं। एक अक्तूबर से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की खरीद होनी थी। एक व दो को सार्वजनिक अवकाश रहने से अब खरीद तीन अक्तूबर यानी मंगलवार से प्रारंभ हो जाएगी। खरीद की तैयारी को प्रशासन की ओर से अंतिम रूप दिया जा चुका है।
केंद्रों पर व्यवस्थाएं पूरी होने का दावा है। धान बेचने के लिए किसानों का खाद्य एवं रसद विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। इसके लिए एक माह पहले से किसानों के पंजीकरण कराए जा रहे हैं। दो लाख किसानों में से अब तक केवल 4850 किसानों ने पंजीकरण कराया है। तहसील स्तर पर एसडीएम द्वारा किसानों का सत्यापन होना है। इनमें से 3169 किसानों का सत्यापन तहसील स्तर पर लंबित पड़ा हुआ है। ऐसे में धान खरीद की तैयारी आधी-अधूरी नजर आ रही है।
इनसेट
किस तहसील में कितने आवेदन लंबित
स्वार 127
टांडा 180
बिलासपुर 814
सदर 78
शाहबाद 1450
मिलक 520
जिले में पहली बार एक अक्तूबर से बाजरा की सरकारी खरीद होने जा रही है। इसके लिए छह केंद्र बनाए हैं। सदर तहसील में आगापुर में एक केंद्र बना है। इसके अलावा शाहबाद मंडी में दो और पटवाई, सैफनी व ढकिया में एक-एक क्रय केंद्र बनाया गया है। बाजरा की खरीद के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 2500 रुपये प्रति क्विंटल है।
एजेंसी क्रय केंद्र
खाद्य विभाग 27
पीसीएफ 56
पीसीयू 38
यूपीएसएस 21
खाद्य निगम 02
बयान
धान खरीद की पूरी तैयारी हैं। किसानों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए केंद्र प्रभारियों को दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं। किसानों को धान खरीद का 15 दिन के अंदर भुगतान होगा।
[ad_2]
Source link