[ad_1]
रामपुर। उप जिलाधिकारी हिमांशु उपाध्याय ने बुधवार को कारगिल शहीद बलजीत सिंह के गांव नवाबगंज पहुंचकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व पशु चिकित्सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक कर्मचारी गैरहाजिर मिला। वहीं पशु चिकित्सालय में चिकित्सा अधिकारी 25 अगस्त से गैर हाजिर पाए गए। एसडीएम ने कार्रवाई के लिए डीएम को संस्तुति की है।उप जिलाधिकारी बिलासपुर हिमांशु उपाध्याय बुधवार की दोपहर गांव नवाबगंज पहुंचे। वह सबसे पहले पशु चिकित्सालय में पहुंचे, जहां पर अस्पताल बंद पाया गया। किसान नेता मंजीत सिंह अटवाल आदि ने बताया कि 25 अगस्त से चिकित्सक अस्पताल नहीं आ रहे हैं, जिसके कारण अस्पताल बंद है। इससे पशुपालकों को परेशानी उठानी पड़ रही है। एसडीम ने गैर हाजिर पशु चिकित्साधिकारी नवीन कुमार वर्मा के खिलाफ कार्रवाई के दिए डीएम व मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को रिपोर्ट भेजी।
इसके बाद एसडीएम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। अस्पताल खुला मिला और प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर ओमपाल सिंह समेत छह कर्मचारी नियुक्त पाए गए। हालांकि, एक स्वास्थ्य कर्मी समर सिंह गैरहाजिर मिला। एसडीएम ने उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी व डीएम को रिपोर्ट भेज दी। एसडीएम ने अस्पताल की सफाई व्यवस्था, दवाइयाें का रखरखाव, औषधि वितरण कार्य भी देखा, जो संतोषजनक पाया गया। एसडीएम ने सभी चिकित्सकों से कहा कि वह अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा के साथ निर्वाहन करें। एसडीएम ने कहा कि जांच रिपोर्ट डीएम को भेजकर कार्रवाई की संस्तुति की गई है।
[ad_2]
Source link