[ad_1]
{“_id”:”67158aa9afc34a41450f1434″,”slug”:”an-attempt-was-made-to-murder-a-female-constable-in-nainital-also-rampur-news-c-282-1-rmp1006-132433-2024-10-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rampur News: नैनीताल में भी की गई थी महिला सिपाही की हत्या की कोशिश”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
रामपुर। महिला सिपाही रिंकी की हत्या का प्रयास कुछ माह पहले भी किया जा चुका था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक एलआईयू में तैनात सिपाही सोेनू अपनी पत्नी को पहले भी मारने की कोशिश कर चुका है।
इसके लिए वह अपनी पत्नी को बहाने से नैनीताल घुमाने ले गया था, लेकिन वहां उसे सफलता नहीं मिली थी, जिसके बाद से पति-पत्नी दोनों ही अलग रहने लगे थे। जांच में यह बात भी सामने आई है कि महिला सिपाही के एलआईयू में तैनात सिपाही पति के भी किसी महिला से अवैध संबंध थे, जिसका उसकी पत्नी विरोध किया करती थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मुरादाबाद थाना कटघर क्षेत्र में रामगंगा नदी के किनारे महिला थाने में तैनात सिपाही रिंकी की लाश मिली थी। उसकी गर्दन धड़ से अलग थी। उसकी हत्या किसी और ने नहीं बल्कि एलआईयू में तैनात सिपाही पति सोनू ने की थी। रामपुर पुलिस ने कल उसे गिरफ्तार कर लिया था। मूल रूप से बिजनौर के थाना चांदपुर के गांव रायपुर खादर गांव निवासी सोनू ने 14 अक्तूबर को थाना सिविल लाइन पर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। फोन कॉल डिटेल सहित अन्य सूत्रों से महिला सिपाही को ढूंढने का प्रयास किया गया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।
18 अक्तूबर थाना कटघर जिला मुरादाबाद रामगंगा नदी में अज्ञात महिला के शव मिलने की सूचना मिली थी। पूछताछ के बाद आरोपी पति सोनू व उसके बहनोई ब्रजपाल को गिरफ्तार कर लिया था। सिविल लाइंस थाने में दर्ज मुकदमे की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस की जांच में जो तथ्य सामने आए हैं। उसके अनुसार महिला सिपाही रिंकी की हत्या की कोशिश पहले भी जा चुकी है।
मृतका के परिजनों ने पुलिस को बताया है कि कुछ माह पहले एलआईयू में तैनात सिपाही सोनू अपनी महिला सिपाही पत्नी रिंकी को बहाने से नैनीताल ले गया था,जहां उसने पत्नी को मारने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो सका। सूत्रों के मुताबिक इसके बाद से दोनों अलग ही रहा करते थे। पुलिस सूत्रों का कहना है कि सिपाही सोनू के भी संबंध बिजनौर की किसी महिला से थे., जिसका उसकी पत्नी विरोध किया करती थी। एएसपी अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
सिपाही और उसके बहनोई को भेजा गया जेल : महिला सिपाही की हत्या के मामले में पुलिस ने एलआईयू में तैनात सिपाही पति सोनू और उसके बहनोई ब्रजपाल को रविवार को जेल भेज दिया।
[ad_2]
Source link