[ad_1]
रामपुर। पड़ोसी से मारपीट के मामले में शुक्रवार को न्यायिक अधिकारी के अवकाश पर होने की वजह से सुनवाई नहीं हो सकी। अब इस मामले की सुनवाई आज शनिवार को होगी। पड़ोसी से मारपीट के मामले में सपा नेता आजम खां उनके भाई शरीफ खां, भतीजे विलाल खां और अब्दुल्ला आजम के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमें दोनों पक्षों की गवाही पूरी हो चुकी है और मुकदमे में शुक्रवार को बहस होनी थी, लेकिन न्यायिक अफसर के अवकाश पर होने के कारण सुनवाई टल गई है। अब इस मामले की सुनवाई आज होगी।
आजम की अपील पर भी नहीं हो सकी सुनवाई
रामपुर। सपा के वरिष्ठ नेता की अपील पर भी शुक्रवार को सुनवाई नहीं हो सकी। न्यायिक अफसर के अवकाश पर होने के कारण सुनवाई टल गई। अब इस मामले की अगली सुनवाई पांच अक्टूबर को होगी। बताते चलें कि सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां को निचली अदालत ने कुछ माह पूर्व दो वर्ष की सजा सुनाई थी। इस फैसले के खिलाफ आजम खां ने सेशन कोर्ट में अपील दाखिल की है। जिस पर शुक्रवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन न्यायिक अफसर के अवकाश पर होने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी। अगली सुनवाई पांच अक्टूबर को होगी।
[ad_2]
Source link