[ad_1]
रामपुर। अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से रविवार को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के मौके पर जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें 15 रक्तवीरों ने लोगों की जिंदगी बचाने के लिए उत्साह के साथ रक्तदान किया। सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक शिविर का आयोजन हुआ।
सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने फीता काटकर शिविर की शुरुआत की। इस मौके पर सांसद ने रक्तवीरों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। एक यूनिट रक्त चार लोगों की जिंदगी बचा सकता है। ऐसे में हर स्वस्थ व्यक्ति को साल में दो बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। सीएमओ डॉ. एसपी सिंह ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती है। आपके दिए हुए रक्त की पूर्ति शरीर में 48 घंटे के अंदर हो जाती है।
जिला अस्पताल के सीएमएस डाॅ. एचके मित्रा ने लोगाें को रक्तदान के फायदे बताए और लोगों की जान बचाने के लिए अधिक संख्या में रक्तदान की अपील की। शिविर में मदद एक आस फाउंडेशन, वीर खालसा सेवा समिति और राष्ट्रीय युवा क्रांति मोर्चा के सदस्यों ने भाग लेकर लोगों की जिंदगी बचाने के लिए रक्तदान किया। शहर से युवा वर्ग और व्यापारी समाज से जुड़े लोग भी रक्तदान करने पहुंचे।
इन्होंने किया रक्तदान
शिविर में विपिन सक्सेना (62), डॉ. भारत सिंह (50), रिंकू उम्र (28), हेमंत अग्रवाल (44), विनोद कुमार (34), सुरेश कुमार (36), सौरभ त्यागी (34), रितिक आर्या (23), शांतिपाल (42), रमन जोटा (28), दीपक कठेरिया (35), अमरजीत (43), रिषभ रस्तोगी (35), मनीष कठेरिया (39) और कुलदीप कठेरिया (46) ने रक्तदान किया।
ये रहे मौजूद
अमर उजाला फाउंडेशन के रक्तदान शिविर में राष्ट्रीय युवा क्रांति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर नलिन सिंह,यशपाल पटेल, नरेंद्र राजपूत, भुवनेश्वरर दयाल शर्मा, सौरभ गोस्वामी, मदद एक आस फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतीक शर्मा, वीर खालसा सेवा समिति के अध्यक्ष सरदार अवतार सिंह, सेवा सिंह, कुलविंदर सिंह, मंजीत सिंह, अमनदीप सिंह, लखविंदर सिंह, डा. कुलदीप सिंह चौहान, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. शमीम के साथ ब्लड बैंक का स्टाफ व अस्पताल स्टाफ आदि लोग मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link