[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Wed, 11 Oct 2023 01:44 AM IST
रामपुर। लोगों को अपनी बातों में उलझाकर उनसे जेवरात व रुपये ठगने का काम पिता पुत्र करते हैं। पुलिस ने इस मामले में बेटे गिरफ्तार कर लिया है,जबकि पिता मौके से फरार है। बरेली के सीबी गंज निवासी विवेक शर्मा मौजूदा वक्त में बिलारी के थाना क्षेत्र के जौहरपुर गांव में रहता था। पुलिस ने उसके कब्जे से ठगी गई ज्वैलरी भी बरामद की है।
पिछले कुछ दिनों से शहर में लोगों को बातों में उलझाकर ठगी करने के कई मामले प्रकाश में आ रहे हैं,जिसकी शिकायतें लगातार पुलिस के पास पहुंच रही हैं। पुलिस इस गैंग की तलाश में थी। आखिरकार पुुलिस को सफलता मिल ही गई। सिविल लाइंस क्षेत्र में इस तरह की कई घटनाएं पिछले दिनों हुई थी। सिविल लाइंस पुुलिस ने इस मामले में बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र के जौहरपुर गांव निवासी विवेक शर्मा को पकड़ा है। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो कई बातें सामने निकलकर आईं।
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि पकड़ा गया विवेक और उसका पिता विनोद ठगी का काम करते हैं। पिछले दिनों इन लोगों ने माॅर्निंग वाक के लिए निकले एकता विहार काॅलोनी निवासी हरिशचन्द्र चौधरी की सोने की चैन व अंगूठी ठगी थी। साथ ही तीन सितंबर को शिवापुरम कालोनी निवासी राजेन्द्र सिंह की सोने की अंगूठी लूटी थी। इसके मुकदमे कायम है। विवेक शर्मा के कब्जे से धोखाधड़ी कर लूटी गई सोने चैन व एक अंगूठी सोने की बरामद की है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद की है। इस मामले में उसके पिता विनोद शर्मा फरार चल रहे हैं। उसकी तलाश की जा रही है।
[ad_2]
Source link