Our Social Networks

Rampur News: बालक और बालिका वर्ग में मुरादाबाद की टीम का रहा दबदबा

Rampur News: बालक और बालिका वर्ग में मुरादाबाद की टीम का रहा दबदबा

[ad_1]

Moradabad team dominated in boys and girls category





रामपुर। मंडलीय बास्केटबॉल अंडर 14 और 19 बालक-बालिका वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अंडर 14 और अंडर 19 बालिका वर्ग में मुरादाबाद की टीम विजतेे बनीं। अंडर-14, 19 बालक वर्ग में भी मुरादाबाद का कब्जा रहा। इस दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया।

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हुई प्रतियोगिता के दौरान बालिका वर्ग अंडर 14 में रामपुर की टीम चार स्कोर के साथ रनरअप एवं मुरादाबाद की टीम 10 स्कोर के साथ विजेता रही। इसी तरह अंडर-19 बालिका वर्ग में अमरोहा की टीम 10 स्कोर के साथ रनरअप एवं मुरादाबाद की टीम 20 स्कोर के साथ विजेता बनी।

बास्केटबॉल अंडर 14 बालक वर्ग में संभल की टीम चार स्कोर के साथ रनरअप रही। मुरादाबाद की टीम 24 स्कोर के साथ विजेता बनी। अंडर 19 बालक वर्ग में अमरोहा की टीम पांच स्कोर के साथ रनरअप और मुरादाबाद की टीम 35 स्कोर के साथ विजेता बनी। सभी विजयी प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एवं बालक वर्ग के संयोजक हरीश डुडेजा ने प्रतियोगिता का आरंभ कराया। इस अवसर पर प्रतियोगिता के समय जिला क्रीड़ा प्रभारी अरविंद भास्कर, क्रीड़ा सचिव प्रभु दयाल, प्रधानाचार्य बलराम सिंह, शालू कौशल, प्रधानाचार्य रचना चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे। मुरादाबाद की टीम अब स्टेट बास्केटबॉल प्रतियोगिता में 14 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक अलीगढ़ में प्रतिभाग करेगी।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *